sa vs zim: टूटते टूटते बचा ब्रायन लारा को ये बड़ा रिकॉर्ड, 21 सालों से नहीं तोड़ पाया कोई भी खिलाड़ी
- byShiv
- 08 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का एक ऐसा ही रिकॉर्ड है जो पिछले लगभग 21 सालों से नहीं टूटा है। लारा के एक पारी में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। हालांकि एक बार फिर से उनका ये रिकॉर्ड टूटते टूटते बचा है।
साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में अफ्रीकी स्टैंड इन कप्तान वियान मुल्डर इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए थे लेकिन उसे तोड़ नहीं पाए। वैसे वियान ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया है जिसमें उन्होंने बतौर कप्तान पहली कप्तानी पारी में तिहरा शतक जड़ा है।
वियान ने 367 रन की नाबाद पारी खेली, उन्होने 334 गेंदों का सामना किया और एक पारी में 400 रन के रिकॉर्ड से महज 33 रन दूर रह गए। मुल्डर लारा की रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब थे और उसी समय दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी घोषित कर दी।
pc- espncricinfo.com