SDM slapping case: नरेश मीणा ने जीस SDM को मारा था थप्पड़, उनका रहा हैं विवादो से नाता, कर दिया था एक बार तो....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का थप्पड़कांड आज भी सुर्खियों में हैं और जिस एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा वो भी यह कहते घूम रहे हैं की मैं अपनी नौकरी कर रहा था। लेकिन खबरों की माने तो उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। जब वह साल 2013 में अजमेर के बडलया इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, तब कॉलेज के स्पोर्ट्स वीक पर क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर के डिसीजन को लेकर उनका ओम प्रकाश चौधरी नामक एक स्टूडेंट से विवाद हो गया था।

इस विवाद के कुछ देर बाद जब ओम प्रकाश चाय की थड़ी पर खड़ा था, उसी समय अमित चौधरी अपने दोस्त नागेश चौधरी के साथ हाथ में चाकू लिए वहां पहुंच गया। अमित ने ओम प्रकाश पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में ओम प्रकाश के पेट में गंभीर चोट आई थी। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

करीब 2 साल तक यह मुकदमा एडीजे कोर्ट में चला और 4 दिसंबर 2015 को संदेह का लाभ देते हुए अमित और नागेश को बरी कर दिया गया था। कोर्ट ने अपनी आदेश कॉपी में बरी करने का कारण बताते हुए लिखा कि पीड़ित ओम प्रकाश चौधरी ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पहचानने से मना कर दिया।

PC- WEBDUNIA