SDM slapping case: समरावता गांव पहुंचे प्रहलाद गुंजल सरकार के लिए बोल ये बात, 50 लाख देंगे लेकिन करने दो मंत्रियों के घर में....
- byShiv
- 02 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। देवली-उनियारा के समरावता गांव में 13 नवंबर की रात हुई हिंसा के बाद कई नेता यहां का दौरा कर चुके हैं और कई बाते कर चुके है। ऐसे में अब यहा पर कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने लोगों से पूछा सरकार क्या कहकर गई तो एक युवक ने कहा कि किरोड़ी लाल जी आये थे, बोले कि 50 लाख ले लो गांव के तालाब पर लगा दो, स्कूल में लगा दो या सामुदायिक भवन बना लो और तुम लोग अपना काम करो खेती बाड़ी करो।
क्या कहा गुंजल ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस पर प्रह्लाद गुंजल ने लोगों से कहा कि सरकार ने फिरंगियों की तरह घरों पर डाका डाला, बहन-बेटियों को धक्का मारा, इस अपमान की कीमत सरकार 50 लाख रुपया आंकती है क्या? प्रह्लाद गुंजल ने कहा, हम चंदा करके सरकार को 50 लाख दे देंगे, सारे मंत्रियों के घरों में उनकी लड़कियों के धक्के दिलवाओ, उनके सामान तुड़वाओ, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से बातचीत की, पंच-पटेलों की महापंचायत बुलाने के लिए कहा, समरावता के ग्रामीणों पर दर्ज मुकदमे और गरिफ्तारी पर न्याय दिलाने की मांग की।
मतदान के बाद समरावता में हुई थी हिंसा
बता दें की टोंक जिले के समरावता गांव में 13 नवंबर को मतदान वाले दिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। रात में पुिलस नरेश मीणा की गिरफ्तार करने गई तो आगजनी और हंगामा हुआ, पत्थरबाजी हुई और पुलिस गाड़ियां जला दी, 14 नवम्बर की सुबह नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उनके समर्थकों ने हाईवेज जाम कर दिया था।
pc- ndtv raj