slvswi: वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका टीम ने रचा इतिहास, पहली बार कर दिखाया ये कारनामा

By Shiv sharma

इंटरनेट डेस्क। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज समाप्त हो चुकी है। श्रीलंका की टीम ने आखिरी मुकाबले को 9 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया साथ ही इस तरह श्रीलंका की टीम ने इतिहास रच दिया, क्योंकि आखिरी मैच जीतकर मेजबान टीम ने टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है। 

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका की टीम के इतिहास में पहली बार ऐसा है, जब उन्होंने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को द्विपक्षीय सीरीज में मात दी है। श्रीलंका ने ओवरऑल अपने इतिहास में पांचवीं द्विपक्षीय सीरीज अपनी सरजमीं पर जीतने का कारनामा किया है।

इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। वहीं, श्रीलंका की टीम 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को दमदार शुरुआत पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने दिलाई। निसंका 22 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कुसल मेंडिस ने कुसल परेरा के साथ मिलकर मैच को जीता दिया।

pc- espncricinfo.com