T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को हराकर अमेरिका ने विश्वकप में रच डाला इतिहास

इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 का 11वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मुकबला हुआ जो टाई पर समाप्त हुआ। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिका ने भी निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 159 रन बनाए दिए। 

इसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा दिया। वैसे बता दें की टूर्नामेंट में अमेरिका की यह दूसरी जीत है। इससे पहले मेजबान टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराया था। 159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम भी 159 रन ही बना पाई। टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने अर्धशतक लगाया।

मैच टाई रहा, ऐसे में सुपर ओवर से इसका नतीजा निकला। सुपर ओवर में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों पर 18 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान सुपर ओवर में 1 विकेट खोकर 13 रन ही बना सकी। ऐसे में अमेरिका ने पाकिस्तान जैसी टीम को सुपरओवर में हराकर इतिहास रच दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है। 

pc- www.espncricinfo.com