T20 World Cup 2024: मेजबान वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में

इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में मेजबान वेस्टइंडीज को झटका लगा है और टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। ग्रुप 2 में दक्षिण अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज से था। यह वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला था और इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। हालांकि, डकवर्थ लुईस नियम के तहत द. अफ्रीका के सामने 17 ओवर में 123 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 16.1 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऐसे में अब मेजबान वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप से बाहर हो चुका है। सुपर-8 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें डकवर्थ लुईस नियम के तहत तीन विकेट से हरा दिया।

pc- www.espncricinfo.com