T20 World Cup 2024: अगर आज हुआ ऐसा तो बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी भारतीय टीम
- byEditor
- 27 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि आज के मैच में बारिश के पूरे चांस है। अगर बारिश हो जाती हैं तो फिर खेला का मजा बिगड़ सकता है। लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लगा रहा कि टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है।
बता दें की आज का मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है। मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं। सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी नहीं है। अगर बारिश के कारण मैच धुल जाता है तो अंक तालिका में शीर्ष पर होने के कारण टीम इंडिया बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगी।
अगर ऐसा हो जाता हैं तो इससे इंग्लैंड का फिर से विश्व कप जीतने का सपना टूट जाएगा। आज के खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर से सभी की नजर विराट कोहली पर होगी, जो अभी तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।
pc- espncricinfo.com