T20 World Cup 2024: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ टी20 वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल में जगह की पक्की
- byShiv
- 25 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के तूफानी अर्धशतक के बाद अर्शदीप सिंह की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ में लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
बता दें की सुपर-8 के तीसरे मैच में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था और भारत ने इस मैच को 24 रनों से जीता था। सुपर-8 के तीनों मैच जीतने से भारत ग्रुप-1 में 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 27 जून को इंग्लैंड से होना है।
बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 206 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 181 रन ही बना पाई।
pc- www.espncricinfo.com