T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ही नहीं इन 11 देशों ने भी नहीं की विश्वकप के लिए टीम घोषित

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप शुरूआत 2 जून होने जा रही हैं और 1 मई टीम घोषित करने की लास्ट डेट थी, ऐसे में भारत सहित कई देशों ने टीमों की घोषणा कर दी। लेकिन पाकिस्तान जैसे देश ने टीम की घोषणा नहीं की जो एक चर्चा का विषय है। हालांकि पाकिस्तान ही नहीं कई और भी देश ऐसे हैं जिन्होंने टीम की घोषणा नहीं की है।

एक जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम घोषित की। इसके एक दिन बाद भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान ने अपने 15-15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया। इसके एक दिन बाद ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, ओमान और कनाडा ने भी अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी।

लेकिन पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड समेत 11 टीमों ने अपनी स्क्वॉड का ऐलान अब तक नहीं किया है। वेस्टइंडीज 3 मई, शुक्रवार को अपनी टीम घोषित कर सकता है। बाकी देशों को भी अपनी टीम का ऐलान 24 मई तक करनी की छूट दी गई है।

pc- www.grownxtdigital.in