T20 World Cup 2024: अब इस दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी, ये बड़ा कारण आया सामने

इंटरनेट डेस्क। टी20 विश्वकप में कई टीमें ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और सुपर 8 में जगह नहीं बना सकी है। ऐसे में एक टीम हैं युगांडा। यह टीम भी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। ऐसे में अब टीम के कप्तान ने ब्रायन मसाबा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया हैं। उनकी टीम सुपर 8 में नहीं पहुंच सकी थी।

दरअसल, मौजूदा टूर्नामेंट में कुछ नई टीमों को खेलना मौका मिला। इनमें एक युगांडा की टीम भी थी। ग्रुप सी में शामिल इस टीम ने अपने अभिया की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से की थी। गु्रप स्टेज में टीम को चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

इस कारण कप्तान ब्रायन मसाबा ने अब कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, मैं पिछले काफी समय से इस मुद्दे पर विचार कर रहा था। युगांडा क्रिकेट टीम की अगुवाई करना मेरे लिए सबसे सम्मानजनक बात रही। ना केवल जारी टी20 वर्ल्ड कप में, बल्कि पिछले 5 सालों से मैं युगांडा की टीम का अगुवाई कर रहा था। कप्तान रहते हुए व्यक्तिगत रूप से मेरे जीवन में काफी विकास हुआ है। इस दौरान मैंने कैसी लीडरशिप की जाती है और साथ ही त्याग भावना हो अच्छी तरह से सिखा। 

pc- espncricinfo.com