T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने हैट्रिक जमा रचा इतिहास, ब्रेट ली के बाद बने दूसरे खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में बारिश बाधा बनी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में दिग्गज पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक जमा इतिहास रचा। 

बता दें की कमिंस ने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अंजाम दिया। इसके साथ ही पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप में ब्रेट ली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। पैट कमिंस की हैट्रिक अपने आप में इसलिए भी यूनीक रही कि उन्होंने दो ओवरों में अपनी हैट्रिक पूरी की।

इसके  पहले ऑस्ट्रेलिया की और से ब्रेट ली ने 2007 में खेले गए पहले टी 20 विश्व कप में हैट्रिक जमाई थी। खास बात यह है कि उन्होंने भी बांग्लादेश के खिलाफ ही यह उपलब्धि हासिल की थी।

pc- espncricinfo.com