T20 World Cup 2024: T-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी
- byEditor
- 16 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के समाप्त होते ही जून में टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा, इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे है। ऐसे में महीनेभर लंबे चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून से करेगा। इसके लिए अभी टीम की घोषणा होना बाकी है। लेकिन भारतीय सेलेक्टर्स के सामने बड़ी चुनौती स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रिप्लसमेंट है।
इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उनका फिट होना मुश्किल लग रहा है। ऐेसे में उनकी जगह किसे मिलेगी। बता दें की शमी एड़ी की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ऐसे में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह इन तीन खिलाड़ियों में से कोई एक भर सकता है।
बता दें की सबसे पहले अर्शदीप सिंह हैं जो शमी की जगह ले सकते है। अभी वो पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव भी सलेक्ट हो सकते है और आखिर में आवेश खान भी इस रेस में हैं। शमी वर्ल्ड को खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो आवेश को जगह दी जा सकती है।
PC- www.sportstiger.com