
इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतकर विश्वकप के सुपर 8 में जगह बना ली है। इस मैच में एडम जम्पा (12 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 24वें मुकाबले में नामीबिया को नौ विकेट से हरा दिया।
इस मैच में नामीबिया के कप्तान गरहार्ड इरासमस के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इरासमस ने इस मैच में 17 गेंदों के बाद अपना खाता खोला हैं। वह अब अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्हें पहला रन बनाने के लिए इतनी गेंदों का सहारा लेना पड़ा।
इसके साथ ही उन्होंने 17 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले ये शर्मनाम रिकॉर्ड केन्या के तन्मय मिश्रा के नाम दर्ज था। उन्होंने 2007 में चतुष्कोणीय सीरीज के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 16 गेंदों के बाद पहला रन बनाया था।
pc- www.espncricinfo.com