T20 World Cup 2024: जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया और इस हार के साथ ही आईसीसी टी20 विश्वकप जीतने का सपना इंग्लैंड का भारतीय टीम ने तोड़ दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर तीसरी बार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है।

वैसे इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। जी हां भारत के खिलाफ  दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बटलर ने 15 गेंद में 4 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान जोस बटलर ने टी20 विश्व कप इतिहास में 1000 रन पूरे कर लिए।

बता दें की बटलर इस आंकड़े तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट कोहली ने 34 मैचों की 32 पारियों में सर्वाधिक 1216 रन बनाए हैं।

pc- www.espncricinfo.com