T20 World Cup 2024: भारत और कनाडा के बीच आज के मैच पर फिर सकता हैं पानी, बारिश के आसार

इंटरनेट डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत और कनाडा के बीच मैच ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेला जाना है। लेकिन इस मुकाबले का हो पाना मुश्किल है। क्योंकि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है और कई हिस्सों पर पानी भरा है।

इसके पहले अमेरिका-आयरलैंड मैच भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, यहां सुबह मैच के दौरान 85 प्रतिशत बारिश की आशंका है। पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और तेज तूफान की भी 51 प्रतिशत आशंका है।

यहां पर इस वर्ल्ड कप के 4 मैच रखे गए हैं और पिछले दोनों मैच बारिश के कारण रद्द हो गए हैं। दो मुकाबले खेले जाने हैं। फ्लोरिडा में बीते 4 दिन में 15 इंच बारिश हो चुकी है। शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है।

pc- www.espncricinfo.com