Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समाप्त होने के साथ ही इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
- byShiv
- 06 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम को सिडनी में खेले गए 2025 के पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भी गंवा दी है। इसके साथ ही टीम के एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया है। जी हां इस सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने संन्यास का एलान कर दिया।
बता दें कि उन्होंने सिर्फ सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋषि ने अपनी पोस्ट में साफ किया कि वह सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, इसका मतलब वह रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि ऋषि ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला है। उन्होंने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और इसी साल वह टीम से बाहर हुए और दोबारा कभी जगह नहीं बना सके।
ऋषि ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास पर पोस्ट करते हुए लिखा, भारी दिल के साथ, हालांकि मुझे कोई पछतावा नहीं हैं, मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से अपने संन्यास का एलान करना चाहता हूं। ऋषि ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है।
pc- espncricinfo.com