Team India: हार्दिक पांड्या के हाथ से निकल सकती हैं टी20 की कप्तानी, इस दिग्गज का नाम चल रहा सबसे आगे

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका का दौरा करने वाली हैं, इस दौरे के दौरान टीम को 3 टी20 और तीन ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में एक बड़ी बात यह हैं की टी20 टीम का कप्तान कौन होगा। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके है। ऐसे में अब टीम की कमान किसके हाथों में होगी, ये बड़ी बात है। दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं और उनमें सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या है। 

इन दो नामों में से होगा चयन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दौरे के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार का टी20 टीम का कप्तान बनना भी तय माना जा रहा है। इससे पहले हार्दिक पांड्या कप्तान के पद की रेस में सबसे आगे थे। लेकिन अब सूर्यकुमार का नाम सबसे आगे है। वहीं रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि फैंस विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को खेलते हुए नहीं देख सकेंगे। 

वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे हार्दिक
बता दें कि टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या व्यक्तिगत कारणों से श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ब्रेक लेंगे। हालांकि टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू होगी।

pc- navbharat,insidesport.in, aaj tak