Team India: रोहित, बुमराह और कोहली नहीं खेलेंगे चैंपियंस ट्राफी से पहले ये सीरीज, बड़ा कारण आया सामने

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ महीनों के बाद ही वनडे सीरीज में उतरना है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इसे टीम इंडिया की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत अपनी तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ 6 से 12 फरवरी के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज से करेगा। 

लेकिन इस बीच बड़ी खबर यह हैं की टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक बड़ा फैसला कर सकते है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह, रोहित और कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहेंगे। इसका कारण यह है कि टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े आईसीसी टूर्नामेंट से पहले इनको आराम देना चाहता है।

pc- newstrack.com