Team India: भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं ये तीन दिग्गज, एक का नाम तो लगभग हैं फाइनल

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में भारत को हार का सामना करना पड़ा हैं और ऐसे में अब रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे है। वैसे भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल से बाहर हो चुका है। 37 साल के रोहित शर्मा के लिए अब अपनी टेस्ट कप्तानी जारी रखना बहुत मुश्किल है। ऐसे में माना जा रहा हैं की इन तीन खिलाड़ियों को कप्तानी मिल सकती है।

जसप्रीत बुमराह
अगर भारत को एक नया टेस्ट कप्तान बनाना है तो जसप्रीत बुमराह अच्छे विकल्प हो सकते है। बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा है। एक कप्तान के तौर पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा रोल निभा सकते हैं।

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए सबसे बेस्ट दावेदार हैं। टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत का बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अद्भुत और बेहतरीन रिकॉर्ड है।

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल भी भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए तगड़े दावेदारों में से एक हैं। 23 साल के यशस्वी जायसवाल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

pc- Mint