Team India: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से दूर रह सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के बाद श्रीलंका के दौरे पर जाना हैं और यहां तीन टी20 मैचों की सीरीज के साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वैसे भारत की युवा क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जुलाई के आखिरी में खेलेगी। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त होगी।

ऐसे में मीडिया रिपोटर्स की माने तो वनडे टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।  भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी वनडे सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। समझा जाता है कि रोहित और विराट ने बीसीसीआई से लंबा ब्रेक मांगा है।

बता दें की रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों आईपीएल की शुरुआत से लगातार खेल रहे हैं। सैतीस बरस के रोहित ने छह महीने से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लगातार खेला है। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल और टी20 विश्व कप शामिल है।

pc- espncricinfo.com