Techno Tips: चोरी होने के बाद भी आपका फोन स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा चोर, आज ही चालू कर लें ये सेटिंग
- byShiv
- 20 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर कोई महंगे फोन रखता हैं, लेकिन कई बार ये फोन खो जाते हैं या फिर चोरी हो जाते है। चोर जब भी किसी का फोन चुराता है तो सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ करता है ताकि फोन का पता न लगाया जा सके। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी तरीका है जिससे चोर फोन को चुराने के बाद भी स्विच ऑफ नहीं किया जा सकता है। तो जानते है।
क्या हैं फीचर
इस फीचर को एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अनलॉक टू पॉवर ऑफ के नाम से जानते हैं। अगर आप इस फीचर को इनेबल रखते हैं और आपका फोन चोरी हो जाता है तो कोई भी उसे स्विच ऑफ नहीं कर पाएगा और आप फोन को ट्रैक कर सकते हैं।
इस तरह से इनेबल करें फीचर
अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा।
प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा।
अब आपको अनलॉक टू पॉवर ऑफ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलता तो आप इसे सीधे सेटिंग में जाकर सर्च भी कर सकते हैं।
अनलॉक टू पॉवर ऑफ के सामने दिख रहे टॉगल बन को ऑन करते ही यह फीचर इनेबल हो जाएगा।
अगर आपका फोन चोरी हो जाता है और वह ऑन रहता है तो आप उसे ट्रैक कर सकते हैं।
pc- techlusive.in