Techno Tips: व्हाट्सएप कॉल को करना हैं रिकॉर्ड तो कर सकते हैं आप भी ये काम, जान ले पूरी डिटेल
- byShiv sharma
- 20 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। दुनियाभर में व्हाट्सएप के करोड़ों की संख्या में यूजर्स हैं और वो इसका उपयोग दबारकर करते है। इसका प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। लोग वीडियो कॉल से लेकर, डाक्यूमेंड सेंड करने और चैटिंग तक करने में इसका उपयोग कर रहे है।
लेकिन इसकी सबसे बड़ी परेशानी ये है कि कितना भी जरूरी कॉल क्यों ना हो, यूसर्ज उसे रिकॉर्ड नहीं कर सकता हैं। व्हाट्सएप द्वारा इसकी सुविधा नहीं दी जाती है। इसके बावजूद यूजर्स की ओर से व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। तो जानते हैं कैैसे।
बता दें की आप एंड्रॉइड डिवाइस पर ऐसा कर सकते हैं। यूब कॉल रिकॉर्डर जैसे एप्स व्हाट्सएप और अन्य वालपी कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। इसक लिए एप को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद जरूरी परमिशन देकर व्हाट्सएप कॉल शुरू करें। ऐसा होने पर एप ऑटोमैटिक रूप से कॉल रिकॉर्ड करना प्रारम्भ कर देगा।
pc- abp news