Techno Tips: आपका iPhone भी चार्ज होने में ले रहा हैं समय तो फिर अपनाएं ये ट्रिक, नहीं लगेगा फिर ज्यादा समय

इंटरनेट डेस्क। आजकल सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ा मुद्दा होता है बैटरी चार्जिंग स्पीड। ऐसे में लोग नया फोन खरीदने से पहले ही उसकी चार्जिंग स्पीड चेक करते है। क्योंकि कभी-कभी चार्जिंग स्पीड काफी धीमी हो जाती है, अगर आपका आईफोन स्लो चार्ज हो रहा है, तो कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप इसे मिनटों में फुल चार्ज कर सकते हैं।

ऑरिजनल चार्जर का उपयोग करें
आईफाने को चार्ज करने के लिए हमेशा आपमो ऑरिजिनल चार्जर का ही उपयोग करना चाहिए। गैर-ऑरिजिनल चार्जर का उपयोग करने से न केवल चार्जिंग स्पीड पर असर पड़ता है, बल्कि बैटरी की उम्र भी कम हो सकती है।

एयरप्लेन मोड में करें चार्ज
चार्जिंग के समय फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल दें। बैटरी जल्दी चार्ज होती है। एयरप्लेन मोड पर, सभी नेटवर्क कनेक्शन बंद हो जाते हैं, जिससे बैटरी पर कम लोड पड़ता है और चार्जिंग स्पीड तेज हो जाती है।

pc- tomsguide.com