Terrorist arrested: राजस्थान,यूपी और झारखंड से अलकायदा के 14 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में असलाह बरामद

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरूवार को तीन राज्यों में आतंकियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनके संगठन अलकादा की कमर को तोड़ने का काम किया है। इस मामले में स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान,यूपी और झारखंड में एसटीएफ के सहयोग से अलग-अलग जगहों से अलकायदा के 14 आतंकी  गिरफ्तार किए हैं। ये सभी इन तीनों राज्यों में ट्रेनिंग लेने का काम कर रहे थे।

तीनों राज्यों से हुई है गिरफ्तारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान से 6 यूपी और झारखंड से 8 आतंकियों को पकड़ा गया है। आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह आतंकी और झारखंड और यूपी से आठ यानी कुल 14 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अलकायदा मॉड्यूल से जुड़े 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध अलग-अलग राज्यों से थे, जिसका मुखिया झारखंड का डॉक्टर इश्तियाक था। 

डॉक्टर निकला मास्टर माइंड
फिलहाल विभिन्न स्थानों पर अभी भी छापामारी चल रही है और अतिरिक्त गिरफ्तारियां हो सकती है। कई स्थानों से हथियार, गोला-बारूद, साहित्य आदि बरामद किए गए हैं। ऐके 47 भी जब्त की गई है। मॉड्यूल के लीडर डॉ इश्तियाक अहमद को रांची के बरियातू से पकड़ा गया है। डॉ इश्तियाक रांची के मेडिका अस्पताल में बतौर रेडियोलॉजिस्ट काम कर रहा था मेडिका के चिकित्सक की गिरफ्तारी के मामले में पूछे जाने पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई जानकारी नहीं हैं।

pc- pariwartantv.com