Travel Tips: घूमने के लिए आप भी पहुंच सकते हैं हिमाचल में इस खूबसूरत जगह पर
- byEditor
- 24 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए एक बेहद ही शानदार जगह हैं और आप भी अगर यही घूमने फिरने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आज आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप खुश हो जाएंगे। तो आज जानते हैं उस जगह के बारे में और वो हैं चुराह वैली जहां हर कोई जाना पसंद करता है।
चुराह वैली
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित यह जगह देखने लायक है। चुराह यानी चार रास्ते। चुराह से चंबा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पांगी वैली के रास्ते निकलते हैं। चुराह आकर आप आराम से घूम सकते हैं यहां आपको कई जगह घूमने फिरने को मिलेगी।
सच पास
इस जगह का नाम ही सच पास है और इसकी खूबसूरती ऐसी है कि आपका यहां से जाने का मन ही नहीं करेगा। चंबा से लगभग 127 किमी का सफर तय करके आप सच पास पहुंच सकते हैं। समुद्र तल से 14,700 फीट की उंचाई पर स्थित यह जगह बड़ी ही अच्छी है।
pc- tripoto.com