UP: साली के कमरे में इस हाल में मिला जीजा, ससुर ने पूछा दामाद जी यहां कैसे, फिर तो पूरा खेल ही आ गया...
- byShiv
- 05 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां एक ससुर ने अपने ही दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित ससुर ने दामाद की लाश को घर के पीछे लगे धान के खेत में फेंक दिया था। यह घटना कौंधियारा थाना क्षेत्र के यमुना नगर इलाके की है, वहीं घटना के अगले दिन सुबह जब लाश देखी तो हड़कंप मच गया।
इस तरह से हुई पहचान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मृतक की पहचान घूरपुर के रहने वाले रवि कुमार बिंद के रूप में हुई है,. रवि एक अक्टूबर की रात को ससुराल आया हुआ था, अगले दिन उसकी लाश खेत में मिली, वह केवल अंडरवियर और बनियान में था, साथ ही शरीर पर गंभीर चोटों के निशान भी थे। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में रवि के ससुर ने पुलिस को भटकाने की कोशिश की और उसने दावा किया कि रवि शराब पीकर बाहर गया था और किसी झगड़े में उसकी मौत हो गई, हालांकि उसके बयान बार-बार बदलते रहे। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
क्या बताया कारण
मीडिया रिपाटर्स की माने तो आरोपित ससुर ने बताया कि दामाद रवि ने शराब पीने के बाद उसकी नाबालिग बेटी से जबरन संबंध बनाने की कोशिश की थी, यह देखकर वह बेकाबू हो गया और दामाद को बेरहमी से पीटने लगा, झगड़े के दौरान रवि का सिर पत्थर से टकरा गया और वह घायल हो गया, फिर उसने दामाद को पिटना जारी रखा, हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के पीछे करीब 100 मीटर दूर स्थित धान के खेत में फेंक दिया और रात में सो गया, जैसे कुछ हुआ ही ना हो. सुबह जब लोगों ने खेत में शव देखा, तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।
pc- jagran




