UP: शादी के कुछ घंटों में ही दुल्हन हो गई परेशान, बोली थक गई हूं, अब नहीं कर सकती आपके साथ आगे का....फिर दूल्हे ने...
- byShiv
- 25 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। यूपी के बनारस में एक शादी हुई और शादी भी लड़की ने घरवालों की मर्जी से कोर्ट मैरिज और फिर अरेंज मैरिज से पूरी की। पूरे रीति-रिवाज से दुल्हन बनकर दूल्हे संग विदा हुई। लेकिन बीच रास्ते में ही कुछ ऐसा हुआ की दुल्हन दूल्हे का साथ छोड़कर घर लौट आई। जी हां कार में सवार नई-नवेली दुल्हन ने करीब 400 किलोमीटर का सफर भी तय कर लिया, लेकिन जब उसे पता चला कि ससुराल अभी भी 900 किलोमीटर और दूर है तो दिमाग घूम गया।
गाड़ी रूकने का किया इंतजार
उसने गाड़ी रुकने का इंतजार किया और चाय नाश्ते के लिए दूल्हा समेत उसके घरवाले उतरे तो दुल्हन पास खड़े पुलिसकर्मियों के पास जा पहुंची और रोते हुए अपनी शादी तोड़ने की जिद पर अड़ गई। बाद में पुलिस ने थाने से महिला पुलिसकर्मी बुलाकर दुल्हन को वापस मायके भेज दिया।
क्या था पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बनारस की रहने वाली वैष्णवी की शादी बीकानेर (राजस्थान) के रवि से तय हुई थी। लेकिन रास्ते में जब दुल्हन को पता लगा की उसे तो अभी भी 1000 कमिी जाना हैं तो पुलिस को देखकर रोने लगी। पूछताछ की तो दुल्हन वैष्णवी ने आरोप लगा दिया कि ये लोग हमको शादी करके ला रहे हैं, इन्होंने पहले बताया था कि इलाहाबाद रहते हैं, लेकिन अब मुझे राजस्थान के बीकानेर लिए जा रहे है,. मैं बनारस से आते-आते सात घंटे के सफर में थक गई हूं, मुझे अब इससे आगे नहीं जाना, मुझे ये शादी अभी तोड़नी है,मुझे इतनी दूर शादी नहीं करनी है। वहीं दूल्हे ने बताया की लड़की के परिजनों को सब पता है। हम बीकानेर के रहने वाले हैं, लड़कीवालों को सब जानकारी थी। दुल्हन की मां से बात हुई तो उन्होंने भी कहा की लड़की को बनारस वापस भेज दो। पुलिस ने आपसी समझौते से दुल्हन को महिला पुलिसकर्मियों के साथ बनारस भेज कर उसकी मां के सुपुर्द करवा दिया। उधर, दूल्हा सात जन्मों के सफर को सिर्फ सात घंटे का सफर मानकर ही बीकानेर के लिए रवाना हो गया।
pc- rk