उप मुख्यमंत्री Diya Kumari ने इस बात के लिए अब पीएम मोदी का जताया आभार, बोल दी ये बड़ी बात


जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के कोने-कोने तक बेहतरीन सडक़ नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। ये बात उ सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने कही है।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना फेज-3 के तहत केन्द्र सरकार ने प्रदेश के लिए 137.5 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। भजनलाल सरकार में मंत्री दीया कुमारी ने इस बात के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिर्राज सिंह का आभार व्यक्त किया है।

दीया कुमारी ने कहा कि सीएम भजन लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के कोने-कोने तक बेहतरीन सडक़ नेटवर्क स्थापित करेगी। प्रदेश का कोई भी गांव सडक़ विहीन नहीं होगा।  केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना फेज-3 की दूसरी किश्त की राशि के रूप में 137.5 करोड़ की राशि होने के बाद प्रदेश में बेहतरीन सडक़ नेटवर्क स्थापित होगा। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें