Vastu Tips: घर में इन जगहों पर भूलकर भी नहीं रखे जूते चप्पल, नहीं तो उल्टे आ जाएंगे आपके दिन
- byShiv
- 30 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र का मानव जीवन पर गहरा असर माना जाता है। आपके घर निर्मास से लेकर मंदिर तक और घर की साज सजा से लेकर घर में रखे सामान तक वास्तु का बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है। खासतौर पर घर में रखी वस्तुएं यदि सही दिशा में न रखी जाएं, तो इसका असर पूरे परिवार की सुख-शांति पर पड़ता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि जूते-चप्पल रखने के लिए कौन सी दिशा शुभ मानी जाती है।
इन दिशाओं में न रखें जूते-चप्पल
पूर्व और उत्तर दिशा को वास्तु में अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है। ये दिशाएं देवताओं से जुड़ी मानी जाती हैं, इसलिए इन्हें हमेशा स्वच्छ और व्यवस्थित रखना चाहिए। इन दिशाओं में जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए।
शनि का प्रभाव
अगर घर में जूते-चप्पल बेतरतीब ढंग से इधर-उधर फैले हों, तो यह शनि के प्रभाव को बढ़ा सकता है। वास्तु शास्त्र कहता है कि जूते-चप्पलों को हमेशा साफ-सुथरे ढंग से और उचित दिशा में रखें।
pc- tv9