Vastu Tips: अगर आप भी करेंगे इन नियमों का पालन तो बरसती रहेगी लक्ष्मीजी की कृपा
- byShiv sharma
- 10 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। वास्तु का घर में बहुत प्रभाव माना जाता है। अगर आप इसमें विश्वास करते है और नियमों से चलते हैं तो आपको बता दें की आपके घर में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहेगी और लक्ष्मी जी की कृपा बरसती रहेगी। तो आज जानते हैं आपको क्या करना चाहिए ताकी आपको फायदा हो सकें।
वास्तु की इन बातों का ध्यान रखें
सबसे पहले तो घर में गूगल जला कर उसके धुएं को हर कमरे में घुमाएं। गुगल में नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है।
घर में तुलसी का पेड़ लगाए। नियमित रूप से आप उसकी पूजा एवं कुछ विशेष दिन छोड़ कर जल देकर उसकी सेवा करते हैं।
सूर्यास्त के बाद शाम के समय घर की दहलीज और आंगन में गाय के शुद्ध देशी घी का दीपक जलाएं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तीन दरवाजे एक सीधाई में नहीं होने चाहिए और घर का प्रवेश द्वार हमेशा अंदर वाले दरवाजे से बड़ा होना चाहिए।
घर का बाग बगीचा साफ होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार ध्यान रहे कि सूखे और मुरझाए हुए फूल घर के गार्डन में न हों
pc- abp news