Vastu tips: आपके घर में भी हो सुख समृद्धि तो आज ही कर ले आप भी ये बदलाव
- byShiv sharma
- 02 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। घर में सुख समृद्धि के लिए हर कोई पूजा पाठ करवाता हैं, लेकिन अगर घर का वास्तु ही ठीक नहीं हैं तो फिर आप कितनी ही कोशिश कर ले आपके घर में सुख शांति भी नहीं रहती हैं और बरकत भी नहीं आती है। ऐसे में आप अगर कुछ में कुछ बदलाव कर लेते हैं तो फिर आप पर ये बरकत बरस सकती है।
उत्तर दिशा में करें ये परिवर्तन
अगर आप चाहते हैं कि कुछ सुख समृद्धि आए तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा कुबेर देव की मानी जाती है। ऐसे में आपको इस दिशा को स्वच्छ रखना चाहिए। अगर यहां आप कुड़ा जमा करके रखेंगे तो धन से तो आप वंचित रहेंगे ही साथ ही बौद्धिक रूप से भी परेशानियां आ सकती हैं।
पूर्व दिशा में लाएं ये बदलाव
इस दिशा के स्वामी ग्रह सूर्य हैं। अगर यह स्थान व्यवस्थित नहीं है तो पिता के साथ आपका अलगाव हो सकता है साथ ही आपके काम बार-बार बिगड़ सकते हैं और धन की भी हानि हो सकती है। इस दिशा में आपको भारी सामान रखने से बचना चाहिए।
pc- khaskhabar.com