Vastu Tips: घर के ड्राइंग रूम में इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान, नहीं तो बढ़ जाएगी पारिवारिक समस्यां

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर वास्तु नियमों का पालन करते हैं तो यह बहुत अच्छी और काम की चीज है। इसके नियमों के अनुसार चलने से आपको फायदा ही होता हैं, नुकसान नहीं। ऐसे में आज आपको बताएंेगे ड्राइंग रूम के वास्तु नियमों के बारे में। अगर आप इन नियमों के अनुसार चलेंगे तो आपको कई फायदे होंगे।  

ड्राइंग रूम की दिशा
वास्तु के अनुसार घर के हर कमरों की एक निर्धारित जगह होती है। दिशानुसार उन चीजों की उपस्थिति घर में है तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख अगर उत्तर की ओर है। तो बैठक उत्तर-पूर्व दिशा में होना श्रेष्ठ माना जाता है। घर में ड्राइंग रूम की खिड़कियां पूर्व या उत्तर दिशा में होना शुभ माना जाता है। 

रखें इन खास बातों का ध्यान
वास्तु के अनुसार बैठक में सौफा, मैज कुर्सी ये सारी चीजें फर्नीचर की होनी चाहिए। ध्यान रहे की इनके फर्नीचर में इस्तमाल होने वाली लकड़ी आम और पीपल की नहीं हो। घर के ड्राइंग रूम में सफेद, गुलाबी, पीला, क्रीम, हल्का भूरा रंग या फिर हल्के नीले रंग का चुनाव करें।