Lifestyle
Vastu Tips: भूलकर भी इन जगहों पर नहीं रखें कभी धन, नहीं तो शुरू हो जाएगी आर्थिक तंगी
- byShiv
- 08 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की वास्तु के नियमों के अनुसार चलने वालों को कभी परेशानी का सामाना नहीं करना पड़ता है। उन्हें कभी आर्थिग तंगी का भी सामना नहीं करना पड़ता है। लेकिन अगर आप धन को गलत दिशा में रख रहे हैं तो फिर आपको यह परेशानी आ सकती है। तो आज जानते हैं इसके बारे में।
अंधेरे में न रखें तिजोरी
अगर आप वास्तु दोष से बचना चाहते हैं, तो घर में भूलकर भी तिजोरी अंधेरे में न रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी को अंधेरे में रखने से वास्तु दोष की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
बाथरूम के पास नहीं रखें
इसके अलावा तिजोरी को बाथरूम के पास भी नहीं रखें। इस तरह की गलती को करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। साथ ही काम में बाधा का सामना करना पड़ता है और मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं।
pc- parbhat khabar