Vastu Tips: बच्चों के कमरे से हटा दे आज ही इन चीजों को, नहीं तो बढ़ जाएगी आपकी परेशानी
- byShiv
- 29 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। घर का निर्माण करते समय हम वास्तु के अनुसार कई चीजों का ध्यान रखते है और जब हम उसमें रहना शुरू करते हैं तो वो भी नियमों के अनुसार ही करते है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की आपको बच्चों के कमरे का वास्तु कैसे सही रखना है और कौन कौन सी चीजे उनके कमरे में नहीं रखनी चाहिए।
बच्चों के कमरे में ना लगवाएं यह चीजेें
आप अपने बच्चों के कमरे में पौधे ना लगाएं. बहुत से पौधे ऐसे होते हैं तो बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
बच्चों के कमरे में टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ना रखें।
बच्चों के कमरे से रात के समय सोते वक्त टैब, मोबाइल बाहर कर दें।
बच्चों के कमरे में शीशा भी नहीं लगाना चाहिए, अगर आपके बच्चे के कमरे में शीशा लगा है तो इसे तुरंत हटवा दें।
बच्चों के कमरे में हमेशा हल्के रंग का पेंट करवाएं।
बच्चों के कमरे में अगर लड़ाई झगड़े वाले पोस्टर लगें हैं तो इन्हें फौरन हटवा दें।
pc- www.merisaheli.com