Vastu Tips: रात में सोने से पहले बेडरूम से बाहर कर दे ये चीजे, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर वास्तु नियमों के अनुसार चलते हैं तो यह आपको बड़ा फायदा देते है। लेकिन अगर आप बिना नियमों के चलते है और कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं तो यह नकारात्मक उर्जा भी प्रदान करते है। ऐसे में कई गलतियों की वजह से घर में कलह तो होती ही है साथ ही पैसों की तंगी भी आने लगती है। तो आए जानते हैं रात में सोने से पहले बेडरूम से कौन सी चीजों को बाहर निकाल देना चाहिए।

जूते-चप्पल
वास्तु के अनुसार आप रात में सोने जा रहे हैं तो बैडरूम में कभी धूल से भरे जूते नहीं उतारने चाहिए। इससे घर की शातिं भंग होती है नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है।

भूलकर भी न करें झाड़ू 
झाडू़ को लक्ष्मी जी का प्रतीक माना गया है। बैडरूम में झाड़ू रखने से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होने लगते हैं। घर की बरकत चली जाती है। परिवार में प्रेम खत्म हो जाता है

pc- oneindiahindi