Lifestyle
Vastu Tips: मोर पंख का ये उपाय बना देेगा आपको धनवान, जान ले इसके बारे में सबकुछ
- byShiv
- 15 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। आप भी वास्तु नियमों में विश्वास करते हांेंगे और इन नियमों के अनुसार ही चलते होंगे। ऐसे में आपको भी इसके सकारात्मक परिणामों के बारे में तो सबकुछ पता ही होगा। ऐसे में आज हम मोर पंख के कुछ ऐसे उपाय के बारे में बात करेंगे जो आपके लिए बड़े ही काम का है। तो आए जानते हैं इनके बारे में।
धन लाभ में
इसके लिए आपको घर या व्यवसाय स्थल की तिजोरी में या धन स्थान पर मोर पंख रखना है ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और आर्थिक स्थिरता भी बेहतर बनी रहती है मोर पंख को उत्तर दिशा में रखने से व्यवसाय में उन्नति होती है
क्या करना हैं
आपको मोर पंख पर केसर से “श्री” लिखकर उसे पूजा स्थल या घर की तिजोरी में रखना है। यह उपाय धन वृद्धि के साथ-साथ वास्तु दोषों को भी दूर करने का काम करता है।
pc- aaj tak