Vastu tips: दिवाली की साफ सफाई में घर से बाहर निकाल दें ये सामान, नहीं तो आ जाएगी परेशानी

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर वास्तु में विश्वास करते हैं और इसके नियमों के अनुसार चलते हैं तो फिर आपको हमेशा फायदा होता है। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं कि दिवाली आने को हैं और आपको साफ सफाई और घर का ध्यान भी रखना हैं तो फिर साफ सफाई में आपको घर से उस सामान को बाहर कर देना हैं जो नेगेटिव एनर्जी बढ़ाता है। 

टूटा शीशा 
वास्तु के अनुसार यदि आपके घर में कोई शीशा टूट गया है, तो उसे दिवाली आने से पहले निकाल दें। मान्यता है कि घर में टूटा शीशा रखने से परिवार पर इसका अशुभ प्रभाव पडता है।

बंद घड़ी 
आपके घर में बंद घड़ी है तो इसे भी हटादे। इससे नकारात्मकता का संचार होता है। ऐसे में दिवाली की साफ-सफाई के दौरान इसे घर से बाहर निकाल दें।

pc- parbhat khabar