Weather update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, कई जिलों में आंधी बारिश का यलो अलर्ट जारी
- byEditor
- 29 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम बदल चुका हैं और गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। होली के बाद तेज धूप के तेवर देखने को मिल रहे है। इसके साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदलने जा रहा है। जी हां मार्च के समाप्त होने से पहले पहले प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इससे राजस्थान में दो दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के विभिन्न जिलों में दो दिन तक आंधी और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय होगा।
इस विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हो सकती हैै। वैसे आपको बता दें की प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आज से मौसम बदलेगा। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में 29 और 30 मार्च को गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
pc- www.inextlive.com