Weather update: राजस्थान के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट हुआ जारी, फतेहपुर में पारा पहुंचा 0.1 डिग्री, पड़ रही कड़ाके की सर्दी

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम में तापमान राजस्थान में लगातार गिरता जा रहा है। हालात यह हैं की लोगों को कई जगहों पर हांड़ कंपा देने वाली सर्दी का सामना भी करना पड़ रहा है। शीत लहर की चपेट में अब राज्य के कई जिले आ गए है। कश्मीर के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी  के कारण राजस्थान के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के कारण ही अब सर्दी लोगों को परेशान कर रही है। 

कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा। वहीं राज्य में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर व कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई। राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर, सीकर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग रिपोर्ट की माने तो अजमेर में 5.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 5.9 में डिग्री, जयपुर में 6.8 डिग्री, सीकर में 1.0 डिग्री, कोटा में 6.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.2 डिग्री, बाड़मेर में 10.9 डिग्री, जैसलमेर में 10.0 डिग्री माउंट आबू में 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मौसम विभाग का अलर्ट
इसके साथ ही मौसम विभाग ने 2 से 3 दिनों में राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा आज अलवर,झुंझुनू, करौली, कोटा, सीकर, सिरोही, चूरू, नागौर जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अभी कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हुआ हैं जो आगे तक जारी रहेगा। बता दें कि दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है। इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है।

pc- aaj tak