Weather update: राजस्थान में दिखने लगा तेज सर्दी का असर, तापमान में आ रही लगातार गिरावट, घने कोहरे का अलर्ट हुआ जारी
- byShiv sharma
- 20 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का जोर बढ़ चुका हैं लोगों को कड़ाके की सर्दी अब सताने लगी है। सुबह और शाम सर्दी का ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में अचानक से ठंड का असर बढ़ गया है। रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है, ऐसे में अब सुबह-शाम गलन वाली ठंड का अहसास होने लगा है। मंगलवार को राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस और सीकर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जयपुर में दिख रहा तेज सर्दी का असर
उधर राजधानी जयपुर में भी धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है, शहर के कई इलाकों में घना कोहरा दिखाई दे रहा है। सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी।
छाएगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं अगले तीन-चार दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक और गिर सकता है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है।
pc- livevns.news