Weather update: आज इन जिलों में आ सकता हैं जल सैलाब, जारी किया गया रेड अलर्ट, कुछ ही देर में शुरू होगी बारिश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का मौसम लगातार जारी हैं, इस समय प्रदेश के हर जिले में कही ज्यादा तो कही कम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण ही इस सीजन में कई बार बाढ़ के हालात बने है। रविवार को माउंट आबू में भी भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं पूरा अगस्त का महीना बीतने की कगार पर है लेकिन अभी भी राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर नहीं थमा है। रविवार को राजधानी जयपुर में भी बारिश हुई। 

आज भी हैं बारिश के आसार
वहीं प्रदेश में आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भी कई जिलों में भारी बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आज राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जालौर और उदयपुर जिलों में भीषण बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने इन जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, पाली, बाड़मेर, राजसमंद की बात करें तो यहां पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर, जैसलमेर और झालावाड़ जिले में मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 

हो सकती हैं भारी बारिश
मौसम विभाग की जानकारी की माने तो आज कई जगहों पर जल सैलाब आ सकता है। 28 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आ सकती है। मौसम केंद्र जयपुर की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चल सकती हैं।

pc- ndtv raj