Weather update: राजस्थान में कोहरे का असर, सर्दी दिखा रही अपना जोर, तापमान में आ रही लगातार गिरावट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सर्दी का असर अब दिखने लगा है। सुबह और शाम लोगों को सर्दी सताने लगी है। वैसे भी नवंबर का तीसरा सप्ताह पूरा होने के साथ साथ राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ रहा है। इस बार की सर्दी कोहरे के साथ आ रही है। हालांकि अभी तक कई जिलों में दिन के समय धूप खिलती है लेकिन सुबह के समय कोहरा छाया रहता है। मौसम विभाग लगातार कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी कर रहा है। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 

यहां दिख रहा कोहरे का असर
जनकारी के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ और शेखावाटी के जिलों के साथ साथ नागौर, अजमेर, अलवर और जयपुर तक कोहरे की चादर फैलने लगी है। उत्तरी राजस्थान के जिलों में कोहरा का असर ज्यादा है जबकि दक्षिणी पश्चिमी जिलों में फिलहाल कोहरा नहीं पहुंचा है। उच्चतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक सोमवार की तरह आज भी झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ और गंगानगर में घना कोहरा छाया रहा।

इन जगहों पर गिर रहा पारा
सोमवार को भी माउंट आबू प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा। शेखावाटी के सीकर और फतेहपुर में भी पारा तेजी से डाउन हो रहा है। सोमवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि फतेहपुर में 9.2 और सीकर में 9.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। माउंट आबू और फतेहपुर में फिलहाल न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर है जबकि सीकर में सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे चला गया है।

pc- mahanagartimes.com