Weather Update: राजस्थान में गर्मी का सितम जारी, तापमान 50 डिग्री पर पहुंचा, 29 जिलों में तीव्र हीटवेव का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। नौतपा चल रहा हैं और उसके साथ ही राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर भी जारी है। जी हां वैसे तो गर्मी की तीखें तेवर तो प्रदेश में नौतपा से पहले से ही चले आ रहे है। लेकिन अब और भी ज्यादा असर दिखाई दे रहा है। प्रदेश में पारा 50 डिग्री पहुंच चुका है। बाड़मेर और फलौदी में पारा 50 डिग्री नापा गया है। वहीं सबसे कम तापमान माउंट आबू में 35 डिग्री रहा। इसके अलावा जयपुर में तो गर्मी ने पिछले सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा तापमान
वैसे भी प्रदेश के 12 जिलों में तापमान 48 डिग्री से ऊपर है। गर्मी के सितम के बीच ही हीटस्ट्रोक से सोमवार को राजस्थान में पांच मौतें भी हुई है। अब तक प्रदेश मे हुई मौतों का आंकड़ा 30 पहुंच चुका है। वही आगामी 24 घंटे हीट वेव जारी रहेगी। वहीं हीट वेव के कारण ही जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में एक दो डिग्री तापमान और बढ़ने की संभावना है, लेकिन जून महीने की शुरूआत में तापमान में कमी आ सकती है। 

इन इलाकों में अलर्ट जारी
28 से 29 मई के दौरान जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में 25-35 किमी प्रति घंटे रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग ने 29 जिलों में तीव्र हीटवेव का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें रेड अलर्ट वाले जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं।

pc- aaj tak