Weather update: भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का दौर जारी, आज से बदल सकता हैं मौसम, कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना
- byShiv sharma
- 01 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी हैं और उसके साथ ही साथ हीट वेव भी चल रही है। ऐसे में प्रदेश का पारा अभी भी 48 और 49 डिग्री के आस पास अटका हुआ है। हालांकि बीच में प्रदेश का पारा 50 डिग्री को भी पार कर चुका है। ऐसे में हीट वेव से प्रदेश में अब तक कई मौते भी हो चुकी है। लेकिन अब हीट वेव से लोगों को थोड़ी राहत मिज सकती है और इसका कारण यह हैं की मौसम में परिवर्तन होने जा रहा है। लेकिन थोड़े समय के लिए।
बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है। ऐसे में मौसम में बदलाव होने से लोगों को भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 2 जून तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कुछ इलाकों में बादल गरज और आंधी-तूफान के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही यहां पर बारिश होने की भी संभावना है।
मानसून भी आ सकता हैं इसी महीने
वहीं जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, इस साल केरल में वक्त से तीन दिन पहले मानसून की एंट्री हो चुकी है और सब कुछ सही रहा तो राजस्थान में मानसून 25 जून को एंट्री ले सकता है। ऐसे अनुमान है कि केरल में मानसून आने के बाद 25 दिन बाद राजस्थान में मानसून आता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि जून के आखिरी हफ्ते तक प्रदेश में मानसून की एंट्री हो जाएगी और उसके बाद ही प्रदेश में गर्मी का दौर खत्म होगा। यानी के लोगों को हीट वेव से आराम मिल जाएगा।
pc- firstindianews.co