Weather update: राजस्थान के कई जिलों में तेज मानसूनी बारिश, आज भी कई जिलों में बरसेंगे मेघ, 29 जून से भारी बारिश का अलर्ट
- byShiv sharma
- 28 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की एंट्री धमाकेदार हुई है। प्रदेश के कई जिलों में खूब पानी बरसा है। वहीं इस बारिश के कारण अब गर्मी और हीट वेव भी लोगों को कम सता रही है। हीटवेव का असर तो अब ना के बराबर सा हो चुका है। वहीं राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद वह लगातार सक्रिय बना हुआ है। गुरुवार को मानसून दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बढ़ा है।
जयपुर पहुंचा मानसून
बता दें की मानसून राजधानी जयपुर तक पहुंच गया है और इसका असर भी दिखाई दे रहा है। जयपुर में देर रात कई इलाकों में बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन-चार दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती है।
तापमान में आई गिरावट
वहीं बारिश के कारण प्रदेश में तापमान 40 डिग्री के पास आ चुका है। पूरे प्रदेश की बात करें तो जैसलमेर को छोड़कर पूरे राज्य में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है। आज जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग जयपुर की माने तो पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। 29 जून से 2 जुलाई के दौरान जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं गुरुवार शाम को जोधपुर, भरतपुर, दौसा तथा बीकानेर संभाग के कुछ भागों में और उदयपुर तथा जयपुर संभाग के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हुई है।
pc- aaj tak