Weather update: राजस्थान में कल से फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, आज यहां बरसेंगे बादल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार को राजधानी जयपुर में दोपहर और रात में अलग अलग क्षेत्रों में अच्छी बारिश देखने को मिली। वैसे पिछले दो तीन दिन से बारिश पर ब्रेक सा लग गया था, लेकिन अब फिर से शुरूआत हो चुकी है। अब यह तीन चार दिन तक जारी रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को सिरोही को छोड़कर समूचे पूर्वी राजस्थान में बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

यहा के लिए हुआ अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालवाड़, कोटा और टोंक में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

कल से शुरू होगा भारी बारिश का दौर
बता दें की 1 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को दिन में करौली और चूरू में बादल जमकर बरसे. उसके बाद देर रात को जयपुर में जोरदार बारिश हुई। बारिश के कारण जयपुर में फिर कई जगह जलभराव हो गया। वहीं करौली के पांचना बांध में पानी की आवक बढ़ गई। इससे बांध के दो गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है। वही खबरों की माने तो जयपुर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला विसलपुर बांध भी छलकने की कगार पर आ चुका है।

pc- aaj tak