Weather update: राजस्थान में मानसून पड़ा कमजोर, लेकिन आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट हुआ जारी, 1 सितंबर से फिर बरसेंगे बादल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर अभी थमा हुआ सा हैं और लगभग 2 से 3 दिन अभी शांति ही रहेगी। उसके बाद एक बार फिर से प्रदेश में बारिश तबाही मचाएगी। हालांकि बारिश का आज भी होगी। मध्य प्रदेश में बना लो प्रेशर एरिया राजस्थान से होकर अब अरब सागर की ओर आगे बढ़ रहा है। इस तंत्र के प्रभाव से राजस्थान के अधिकांश जिलों में पूर्व में भारी और भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, आज राजस्थान के धौलपुर, अजमेर और नागौर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यहां हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की माने तो एक सितंबर से वापस प्रदेश में भारी और अति भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जो एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। लेकिन उसके पहले आज धौलपुर, अजमेर और नागौर में बारिश हो सकती है। प्रदेश में कुल मिलाकर सामान्य से 51 प्रतिशत औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। पूर्वी राजस्थान की बात की जाए तो 38 प्रतिशत सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। 

सामान्य ये अधिक हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार मानसून प्रदेश में झमाझम बरस रहा है, जिसके चलते सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा रही है। बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जनके समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें और पेड़ों के नीचे न जाएं।

pc- chinimandi.com