Weather Update: राजस्थान में आज से फिर एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, दो दिन तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

इंटरनेट डेेस्क। राजस्थान में इस बार मौसम लगातार चौंका रहा हैं और इस बार की भी मौसम  ऐसा बना हुआ हैं की लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। हालांकि तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका हैं, लेकिन इस बार अभी तक लू नहीं चली है। प्रदेश में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही लोगों को आराम मिला हुआ है। बता दें की पिछले दो महीने में प्रदेश में लगातार पश्चिमी विक्षोभ आ रहे है। 

एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश का दौर चल रहा है। साथ में आंधी और ओलावृष्टि भी हो रही है और इसी के कारण गर्मी भी इतनी ज्यादा नहीं पड़ रही है। वहीं एक बार फिर आने वाले 2 दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे मौसम एक बार फि बदल सकता है। इस दौरान मेघगर्जन, बारिश के साथ आंधी देखने को मिल सकती है। हालांकि आज को मौसम शुष्क बने रहने ही संभावना है।

मौसम विभाग की माने तो 25 अप्रैल बुधवार को जयपुर, कोटा, उदयपुर के इलाकों में बारिश होने की आशंका जताई है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद गुरूवार को डूंगरपुर, बीकानेर, झालावाड़, प्रतापगढ़, चूरू, बांसवाड़ा, बारां, गंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं  26 अप्रैल को उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर और बीकानेर में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की माने तो 25 अप्रैल की रात नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद ही ये असर दिखाई देगा।

pc- sharechat.com