Weather update: राजस्थान में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, बारिश के आसार नहीं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को कड़ाके की ठंड का इंतजार है। दिसंबर का आधे से ज्यादा महीना गुजर चुका हैं लेकिन प्रदेश के कुछ एक जिलों को छोड़ दे तो अभी ठंड का ज्यादा असयर देखने को नहीं मिला है। हालांकि मौसम विभाग ने बचे दिनों में कड़ाके की ठंड की बात कही है। दिसंबर माह के आगामी दिनों में हाड़कंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू होने वाला है, अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में एक्टिव होने के आसार हैं।

विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विभाग की माने तो विक्षोभ के असर से प्रदेश में कोहरे और सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं। वहीं 23 दिसंबर से एक कम वायुदाब का क्षेत्र भी बनने की संभावना है जिसके प्रभाव से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की सर्दी धूजणी छुड़ाएगी। इसके असर से बादलों की आवाजाही कई शहरों में रहने की आशंका है, हालांकि अभी बारिश होने के कोई आसार नहीं है। 

सुबह और शाम ठंड का असर
वैसे दिसंबर में कड़ाके की ठंड की जगह सुबह और शाम की ठंड देखने को मिल रही है।  पिछले दो तीन दिन से सीमावर्ती इलाकों सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि जयपुर समेत कुछ हिस्सों में सर्दी का असर कम बना हुआ है। यहां दिन में तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है, वहीं सुबह और शाम ठंड का असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। तापमान की बार करे तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

pc- parbhat khabar