Weather Update: राजस्थान में आज कई जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट, 16 मई से फिर से चलेगी हीटवेव
- byEditor
- 14 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच में देश में लगातार मौसम अपनी चाल बदल रहा है। ऐसे में राजस्थान में तो हर दो से चार दिन में मौसम बदलता ही रहता है। ऐसे में अब एक बार फिर से प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं और हीटवेव का असर भी कम हुआ है। लेकिन ये असर कुछ ही घंटों के लिए हैं और अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। अभी फिलहाल नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आंधी-बारिश और ओलों का दौर चल रहा है।
लेकिन प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है, वहीं, 16 मई से प्रदेश में गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिलने वाला है। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो प्रदेश में 16 जनवरी से फिर से मौसम बदलेगा और फिर से लोगों को गर्मी के साथ में हीटवेव का सामना करपा पड़ेगा। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार 14 मई को दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, सिरोही, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और सीकर समेत आसपास के हिस्सों में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो इन जिलों में तेज बिजली चमक के साथ में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। वैसे आपको बता दें की प्रदेश में हाल ही में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ, जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बारिश के चलते कई जगहों के तापमान में गिरावट आई है। वहीं इस बीच मौसम विभाग ने 16 मई को मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है।
pc- kisan tak